विधायक रामलाल शर्मा को भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) विधायक रामलाल शर्मा को प्रदेश भाजपा का मुख्य प्रवक्ता बनाये जाने के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। आज रविवार को विधायक कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी व विधायक रामलाल शर्मा को बधाई दी। खुशी के इस मौके पर जमकर ढोल बजाए गए।



वहीं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि मुझे पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे मैं बखूबी निभाने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा जिस तरह से वर्तमान समय में कांग्रेस सरकार की वजह से जनता का अहित हो रहा है। इस मामले को भी उजागर किया जाएगा। विधायक शर्मा ने कहा कि इस कार्य में कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग मुझे मिलेगा, ऐसी उम्मीद करता हूं, तथा प्रदेश नेतृत्व ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।



बधाई देने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत, प्रदेश डिजिटल मीडिया प्रभारी डॉ जितेन्द्र कुमावत ,जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, बांसा मंडल अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, गोविंदगढ़ मंडल अध्यक्ष साधु राम गुर्जर, कालाडेरा मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव यादव, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कालूराम जाट, धोबलाई सरपंच रमेश चंद्र शर्मा, सरपंच गौरीशंकर नेतड़, बंसी सेरावत, प्रहलाद सेरावत, पार्षद मुकेश कुमावत, प्रहलाद टेलर, मुकेश कुमार सैनी, गजेंद्र यादव, धर्मेंद्र गवारिया, अनिल मीणा, बलदेव टांक, राहुल शर्मा, मुक्ति लाल शर्मा, रामस्वरूप नासना, राम रतन सैनी, पदम चंद जैन, राधेश्याम बीवाल, गोपीराम यादव, महामंत्री महेश शेरावत व संदीप शर्मा, रामावतार कुलदीप, रामस्वरूप नासना, गुलाबचंद लांबा, सुनील उप्पल, पूर्व सरपंच गोपाल डेनवाल, सीएम खटीक, अनिता कुमावत, पूर्व फल सब्जी मंडी अध्यक्ष दिनेश गोरा, आलोक जांगिड़, एनआर गोरा, चेतन कुमार सैनी, मोहन लाल सैनी, रफीक नागौरी, जितेंद्र सिंह शेखावत, सरदार जाखड़, धर्मेंद्र यादव, अभिजीत बराला, पवन चोपड़ा, मुकेश रोज, भगवान फौजी, नाथू जाट, अर्जुन यादव, योगेश यादव, व रिछपाल कुमावत समेत सैकड़ों की  संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे |





हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.







Post a Comment

0 Comments