सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर विधवा महिला को दी 53,900 की आर्थिक सहायता

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


दौसा @ (संस्कार न्यूज़ ) भागीरथ फूले सेना सेवा समिति,दौसा के तत्वावधान में सर्व समाज के द्वारा सोशल मीडिया पर मिशन चलाकर ग्राम बसवा, दौसा में विधवा महिला दीपा देवी सैनी व उसकी दो अविवाहित पुत्रियों को 53,900 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।



कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि सहयोग राशि में से 50 हजार की एफडी दोनों पुत्रियों के नाम  व 3900 रूपए नगद भेंट किए गए। मिशन का समापन भागीरथ फूले सेना सेवा समिति,दौसा के द्वारा 1100 रुपए देकर किया गया।


गौरतलब है कि मिशन संचालन में गोपाल सैनी( क्रांतिकारी चट्टान बहरावण्डा) की अहम भूमिका रही। संस्था द्वारा अब तक 26 गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा चुकी है और आगे भी इसी मुहिम को जारी रखकर निरन्तर कार्य कर रही है। संरक्षक केदार प्रसाद सैनी सिकराय और हरिराम सैनी गोलड़ा ने सभी सहयोग कर्ताओं का आभार प्रकट किया। 



इस दौरान संस्था के अध्यक्ष हरकेश सैनी बिंदरवाड़ा, संस्था कोषाध्यक्ष रामजीलाल सैनी पामाडी, बसवा तहसील अध्यक्ष शिवलाल सैनी फुलेला, समिति सदस्य कमलेश जोशी अचलपुरा ,राजेश सैनी डाबर, ललित  सैनी बांदीकुई, राकेश सैनी फुलेला आदि लोग उपस्थित रहे।  




हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.







Post a Comment

0 Comments