मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) 500 वर्षों के सतत संघर्ष एवं विदेशी आक्रांताओं द्वारा किए गए अत्याचार की बेड़ियों को तोड़ते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने पर श्री राम जन्म भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा चोमू नगर में धोली मंडी स्थित हनुमान जी के मंदिर में सामूहिक रूप से पांच हनुमान चालीसा का पाठ ,महा आरती एवं रामधनी का आयोजन किया गया |
विहिप, बजरंग दल द्वारा इससे पूर्व आसपास के प्रसिद्ध मंदिर ,सामोद हनुमान जी का मंदिर ,ज्वाला माता मंदिर ,बड़ के बालाजी मंदिर की रज (मिट्टी )को पूजन के लिए अयोध्या भी रवाना किया जा चुका है |
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए विहिप, बजरंग दल द्वारा बहुत लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा था। अब जबकि जन्म स्थान पर मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो रहा है तो सभी कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है | विहिप ,बजरंग दल द्वारा हनुमान चालीसा एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम इस समय संपूर्ण देश में आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन किया जा रहा है।
कल 5 अगस्त को भी इसी प्रकार मंदिरों में हनुमान चालीसा एवं रामधनी का आयोजन किया जाएगा व शाम को सभी हिंदू अपने अपने घरों पर दीपक जलाकर इस शुभ कार्य में अपनी सहभागिता एवं भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करेंगे |
कार्यक्रम में डॉ मुकेश शर्मा, नाना पंडित ,भूपेंद्र शर्मा ,अजय यादव, यज्ञदत्त सर्राफ , रविंद्र ,अजय कुमावत,मोहित सैनी, नीरज पाराशर,आशुतोश शर्मा, देवेन्द्र पारीक, कानाराम मीणा, अमन बेराठी, गोविंद ताखर, बाबूलाल गरेड सहित अन्य विहिप ,बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments