मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
उदयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) उदयपुर के सूक्ष्म पुस्तिका व डायरी बाईंडीग शिल्प कलाकार चंद्र प्रकाश चितौडा की ओर से चितौडा हस्त शिल्प कला केंद्र विश्व विद्यालय मार्ग पर श्री राम उच्च माध्यमिक विद्यालय में अधयनरत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 97.80 प्रतिशत अंक लाने वाले यश मोची का चितौडा थिसिस बाईंडर पर हार्दिक अभिनंदन पगड़ी ऊपरना ओढा कर बधाई दी |
इस शुभ अवसर पर हिन्दुस्तान स्काउट गाईड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल, मदर फादरफाउंडेशन के प्रदेश महासचिव महेन्द्र कुमार मेघवाल, नरेश मेघवाल, आंनदी लाल चितौडा के सान्निध्य में यश मोची का अभिनंदन करते हुए चितौडा ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में नाम किया है ।
इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स उदयपुर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पिएगा वहीं दहाड़ेगा | यस मोची ने बताया कि भविष्य में सिविल सर्विसेज में जाना चाहता है | यह जानकारी स्काउटर हरिओम लोहार ने दी |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments