मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
मध्यप्रदेश @ (संस्कार न्यूज़ ) आखिर 5 अगस्त को वह घड़ी आ ही गयी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे | इसके साथ ही आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रहने वाली 81 साल की बुजुर्ग महिला की भी वर्षों की तपस्या पूरी हो जाएगी |
6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा ढह जाने के बाद दंगे हुए थे , तब उन्होंने संकल्प लिया था कि राम मंदिर की नींव रखी जाने तक अन्न ग्रहण नहीं करेंगी | पिछले 28 सालों से फलाहार के साथ-साथ राम नाम का जाप करते हुए उपवास पर हैं |
जानकारी के लिए बता दें कि बुजुर्ग महिला का नाम उर्मिला देवी है जो मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के विजय नगर में रहती है | उन्होंने 53 साल की उम्र में राम मंदिर निर्माण के लिए उपवास शुरु किया था | अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद ही वह अन्न ग्रहण करेंगी | उनकी इच्छा अयोध्या में बाकी का जीवन बिताने की है | अधिक उम्र की वजह से उर्मिला घर पर ही राम नाम का जप करेंगी | उन्हें पूजन में शामिल न होने पाने का दुख है, लेकिन वह इसे राम की इच्छा मानकर संतोष कर रही है |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments