नरेशभामा सोनी परिवार की ओर से सवामण लड्डू का लगाया भोग

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


रतननगर @ (संस्कार न्यूज़ ) अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर ऐतिहासिक मंदिर निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन के उपलक्ष में बुधवार को धर्मनगरी रतननगर के उतरी क्षोर पर स्थित सिद्धपीठ बाबा प्रयागनाथ आश्रम में कई कार्यक्रम आयोजित हुए।  कस्बे में दिनभर खुशी का माहौल रहा, हर कोना भगवान श्रीराम के नारों से गुंजायमान हुआ। रात्रि को श्रद्धालुओं ने घर-घर में दीपक जलाये तो दीपावली सा माहौल नजर आया।




सिद्धपीठ प्रयागनाथ आश्रम में सुबह 10 बजे पंडित ललित सहल के आर्चात्व में पं गजानंद शर्मा व मोनू शर्मा रामगढ की ओर से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दिल्ली प्रवासी व फतेहपुर निवासी यजमान नरेशभामा सोनी एवं डिम्पलभामा सोनी ने अपनी माता सरिताभामा सोनी व पिता अशोकभामा सोनी की सदप्रेरणा से भगवान श्रीराम का पूजन किया गया।


 भगवान श्रीराम की आराधना के बाद आरती में शामिल सुभाष सोनी, मनिषा सोनी, जितु सोनी, चित्रा सोनी आदि श्रद्धालुओं ने अखण्ड ज्योत लेकर संपूर्ण देश में सुख, शांति, समृद्धि, सद्भाव, एकता व भाईचारे की मंगल कामना की। यजमान नरेशभामा सोनी परिवार की ओर से भगवान श्रीराम व भक्त शिरोमणी बाबा हुनमान के सवामण लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। सायं को महाआरती की गई तथा रात्रि को आश्रम में 5 सौ दीपक जलाकर रोशनी करके दीपदान किया गया। रोशनी के समय सभी श्रद्धालुओं के मन में जोश व उमंग झलक रहा था। केसरीया ध्वज के  साथ श्रद्धालुओं ने माथे पर तिलक लगाकर जय श्रीराम के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। रामलला हम आऐंगे, मंदिर वहीं बनायेंगे का नारा देकर माहौल को राममय बनाया, जोश से सरोबार श्रद्धालुओं ने कहा कि करीब पांच सौ वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद यह सुअवसर हमंे मिला है। आज का यह दिन हम सभी के लिए अपार खुशियां लेकर आया है। 


प्रयागनाथ आश्रम के मंहत शिवनाथ महाराज ने कहा कि राममंदिर निर्माण के साथ रामराज्य की कल्पना को साकार करने का यह शुभ अवसर हमें मिला है, यह सभी सनातनियों के लिए गौरवाविंत करने वाला क्षण है। हम सभी सौभाग्यशाली है कि इस ऐतिहासिक पल के हम सभी साक्षी बनें है मंहत ने सभी भक्तों को भगवान श्रीराम भूमि पूजन की शुभकामनाएं दी। मंहत शिवनाथ महाराज ने कहा कि गत दिनों प्रयागनाथ आश्रम की मिट्टी भी अयोध्या भेजी गयी थी।


इसी प्रकार से कस्बे के दक्षिणी क्षोर पर स्थित सिद्धपीठ बाबा ओंकरगिरि के ओंकर आश्रम में रात्रि को मंहत विष्णु महाराज के सानिध्य में एक सौ एक दीपक जलाकर रोशनी करके दीपदान किया गया।


इसी प्रकार से कस्बें में सनातनी पंरपराओं को मानने वाले धार्मिक संगठनों से हिंदु धर्मावलंबीयों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई। उत्साह से सरोबार आमजन ने मंदिर निर्माण का शिलान्यास होनें पर एक-दुसरे को बधाई दी। एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोंगो ने एक-दुसरे को शुभकामनाएं देकर भगवान श्रीराम के प्रति आस्था जताई। तथा मंदिर निर्माण के निर्विघ्न पूरा होनें की कामना की।


इस मौके पर शुभकरण जांगिड़, मदन सोनी, मनिष सैनी, पंकज सैनी आदि मौजूद रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments