मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
जाहोता @ (संस्कार न्यूज़ ) आज जुगजीवन बाबा के मंदिर में गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए सर्व समाज की बैठक का आयोजन किया गया | उपस्थित सर्व समाज के लोगों ने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी |
इस दौरान राष्ट्रीय हिन्द भक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैयालाल बागड़ा ने कि कहा कि अगर 6 अगस्त तक बच्ची को न्याय नहीं मिलता है अथवा कोई भी आरोपी पकड़ में नहीं आता है ,तो इसके विरोध में जालसू पंचायत समिति स्तर पर विशाल धरना-प्रदर्शन किया जायेगा |
बच्ची के परिजनों ने बताया की थाने में जाते हैं तो यही कहा जाता है कि अपराधियों को ढूंढ रहे हैं ,अपराधी मिल नहीं रहे ,जल्दी हम पकड़ लेंगे | लेकिन आज 22 दिन बीत जाने के बाद भी कोई भी गिरफ्त में नहीं आया है |
गौरतलब है की परिजन व सर्व समाज इस मामले को डीजी से अवगत करवा चुका है | पुलिस कमिश्नर जयपुर से मिल चुका है | डीसीपी ,एसीपी और थाना अधिकारी रमेश चंद सैनी से बार-बार थाने पर गुहार लगा चुके हैं ,लेकिन कोई भी कार्रवाई अभी तक अपराधियों के खिलाफ नहीं हुई | बच्ची के 164 के बयान हो चुके हैं | बच्ची के मेडिकल में रेप की पुष्टि हो चुकी है |
इस दौरान विमला शर्मा पूर्व चेयरमैन सवाईमाधोपुर , राधाकिशनपुरा सरपंच ज्ञाना राम, बरना सरपंच टीना यादव, सावित्री ओमप्रकाश शर्मा, श्रवण बुरी, अशोक यादव मुण्डिया , जयसिंह पुरा सरपंच विजेन्द्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments