एक पेड़ होता है, कई जिंदगियों का सहारा: रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आज शनिवार को आनंद नगर वार्ड नंबर 6 में वार्ड वासियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।



वृक्षारोपण करते हुए विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि एक पेड़ पशु, पक्षी, मानव सहित कई जिंदगियों का सहारा होता है। उन्होंने पेड़ों की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर पेड़ों की इसी प्रकार अंधाधुंध कटाई होती रही, तो प्रकृति का स्वरूप बिगड़ जाएगा। जो मानव जीवन के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होगा।


कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत ने की। उन्होंने कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 10 पौधे लगाने चाहिए और महिलाओं को भी इस काम में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।


कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत भी शामिल हुए। इस अवसर पर डॉ. मोती राम कुमावत, अनिता कुमावत, उमा देवी, मीरा देवी, बीना शर्मा, बिदामी देवी, अलका कुमावत, हनुमान कुमावत, सांवरमल मानावत, अमरचंद ओम प्रकाश कुमावत, वीरेंद्र नेगी, पूरणमल, नागेश शर्मा, बंटी कुमावत, विनोद धोबी, राकेश मीणा समेत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






Post a Comment

0 Comments