बिजली की दरों में की गई बढ़ोतरी वापस ले सरकार : रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


बिजली के बिलों में बढ़ोतरी को लेकर भाजपाईयों ने विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में जीएसएस पर किया प्रदर्शन


कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर मुख्यमंत्री का पुतला किया दहन


बिजली के बिलों में स्थाई शुल्क में बढ़ोतरी, फ्यूल चार्ज लगाने और वीसीआर भरने का किया विरोध


भाजपा कार्यकर्ताओं ने XEN टीसी सिंगल को सौंपा ज्ञापन


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने मोरीजा रोड स्थित जीएसएस पर प्रदर्शन किया और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुतले का दहन किया।



भाजपाइयों ने बिजली के बिलों में स्थाई शुल्क में बढ़ोतरी, फ्यूल चार्ज, अतिरिक्त चार्ज, सरचार्ज लगाने और अवैध वीसीआर भरने का विरोध किया और एक्सईएन टी.सी. सिंगल को ज्ञापन सौंपा है।



विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि कांग्रेस ने 2018 के चुनावों में जन घोषणा पत्र में बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करने की घोषणा की थी। दुर्भाग्य से 20 महीनों की इस सरकार ने अलग-अलग समय में 70 पैसे प्रति यूनिट तक वृद्धि की है। इस 6 फरवरी 2020 को राज्य के एक करोड़ 13 लाख उपभोक्ताओं पर विद्युत दर पर 12% बढ़ोतरी कर 70 पैसे प्रति यूनिट बिजली की दरों में वृद्धि हुई है। 14 सौ करोड़ का अतिरिक्त घरेलू उपभोक्ताओं पर भार डाल दिया है। वैश्विक महामारी कोरोना के काल में राज्य के घरेलू उपभोक्ता ने 4 माह बिजली का बिल माफ करने की एवं उद्योग जगत ने बंद पड़े उद्योगों पर फिक्स चार्ज 2.97 पैसे प्रति यूनिट माफ करने की मांग की थी। दुर्भाग्य से राज्य सरकार ने इन मांगों को भी ठुकरा दिया।



विधायक रामलाल शर्मा ने कोरोना काल खंड के अंतर्गत उपभोक्ताओं के 4 माह के बिजली के बिल माफ करने, फ्यूल चार्ज एवं स्थाई शुल्क के नाम पर की गई वृद्धि वापस लेने, किसानों के बिजली के बिल माफ करने, बिजली कटौती बंद करने, किसानों की अवैध वीसीआर भरना बंद करने और किसानो की बंद की गई सब्सिडी को पुनः शुरू करने की मांग की है।


प्रदर्शन में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आशीष दुसाद, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कालूराम जाट, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव यादव, महामंत्री महेश सेरावत, राजेश चोपड़ा, पार्षद कुंदन सिंह शेखावत, प्रहलाद टेलर, अनिल मीणा, बलदेव टाक, गजेंद्र यादव, धर्मेंद्र गवारिया, राहुल बागड़ा, दौलत सिंह जाट, अनिता कुमावत, रामस्वरूप नाचना, राम रतन मुनीम, चेतन कुमार सैनी, मदन गौरा, रामावतार कुलदीप, मुकेश जांगिड़, बाबूलाल राई, सीताराम सैनी, राजकुमार गरेड़ सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.


Post a Comment

0 Comments