बार-बार विद्युत कटौती में हो रही मनमर्जी से जनता परेशान

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) ग्राम मोरीजा में विगत कई दिनों से हो रही अघोषित व मनमर्जी से विद्युत कटौती से ग्रामीण परेशान हैं । ग्राम मोरीजा के उपसरपंच सुदर्शन शर्मा ने बताया कि विगत एक सप्ताह से कई बार दिन और रात में बार-बार अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है और जब भी इस कटौती के संबंध में विभाग से जानकारी ली जाती है तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है एवं बताया जाता है कि 33 हजार में फाल्ट आने की वजह से विद्युत कटौती की गई है या फिर आगे से ही खराब है ।



बार-बार मनमर्जी से की जा रही विद्युत कटौती से ग्रामीण परेशान व आक्रोशित हैं । विद्युत कटौती का कोई निश्चित समय नहीं होने से बिजली से जुड़े काम-धंधे प्रभावित हो रहे हैं और कोरोना की वजह से जो विद्यार्थियों के ऑनलाइन अध्ययन में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात्रि में विद्युत कटौती से ग्रामीणों को घरेलू कार्यों में भी काफी व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है।


शर्मा ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से दिन और रात में लगभग 10 से 15 बार बार-बार बिजली वितरण बंद कर दिया जाता है । बारिश से बन रही उमस में इस तरह मनमर्जी से अघोषित बिजली की कटौती कर ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है । बार-बार बिजली कटौती किए जाने से पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है । विभाग द्वारा बरती जा रही अनदेखी व अनियमित विद्युत वितरण से ग्रामीण आक्रोशित हैं । उपसरपंच शर्मा ने बताया कि लगभग 2 वर्ष पहले ग्राम मोरीजा को चौमूं सिटी लाइन से जोड़ रखा था लेकिन विभाग ने मनमर्जी बरतते हुए ग्राम मोरीजा को चौमूं सिटी लाइन से हटा दिया। सुनने में आया है कि उसके बाद मनमर्जी से ग्राम मोरीजा को जाटावाली ग्रेड से जोड़ दिया गया है एवं इस लाइन पर बिजली का अतिरिक्त भार पड़ने की वजह से बार-बार बिजली की कटौती हो रही है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






Post a Comment

0 Comments