मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) जयपुर जिला यूथ विंग की मीटिंग जिला सचिव मृदुल जिंदल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त मीटिंग में सभी सदस्यों ने विचार व्यक्त किये |
जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने कहा कि हम सब यूथ है और हमारे जोश व जज्बे में कोई कमी नहीं है, पर हमें मार्गदर्शन के लिए एक वरिष्ठ साथी की जरूरत है, जो कि हमारा मार्गदर्शन करता रहे व नए जुड़े साथियों में अपने वक्तव्य से जोश पैदा कर सकें। इस पर कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने सहमति जताई और कहा कि बिल्कुल हमें एक अनुभवी व्यक्ति की जरूरत है, जो कि हमारा मार्गदर्शन करता रहें।
उक्त कार्य के लिए अनूप चतुर्वेदी के नाम पर कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने एक राय से सहमति प्रदान की। अतः सर्वसहमति से आम आदमी पार्टी जयपुर जिला के महासचिव अनूप चतुर्वेदी को यूथ विंग जयपुर जिला का संरक्षक बनाया गया।
इस पर यूथ विंग के सभी साथियों ने खुशी जाहिर की तथा जिला संगठन सचिव अंकित सक्सेना ने कहा कि अनूप जी के मार्गदर्शन में लगातार यूथ विंग को मजबूत करने का कार्य किया जाएगा तथा जल्द 2-3 दिन में और युवाओं को विंग में जोड़ा जाएगा।
सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने संकल्प लिया, की जल्द विंग का विस्तार करते हुए अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ते हुए पार्टी को मजूबत किया जाएगा व युवाओं के मुद्दे उठाए जाएंगे।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments