अभयकुमार हीरावत के 58 वें जन्मदिवस पर हुआ वाॅलीबाल मैच का आयोजन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


रतननगर @ (संस्कार न्यूज़ ) कस्बे के न्यू हीरोज खेलकूद एवं सांस्कृतिक संस्थान के वाॅलीबाल खेल स्टेडियम में वाॅलीबाल मैच का आयोजन किया गया। बिना दर्शक दीर्घा के वाॅलीबाल मैच का आयोजन हुआ जिसमें सोशियल डिसटेंस अक्सर देखने को मिली ।




आमजन व खिलाड़ियो में वाॅलीबाल खेल के प्रति रूचि जागृत करने के लिए जुनियर नेशनल स्तर तक कश्मीर व चिकमंगलुर में दो बार वाॅलीबाल खेल चुके समाजसेवी अभयकुमार हीरावत के 58 वें जन्मदिवस पर भंवरलाल हीरावत परिवार की ओर से वाॅलीबाल मैच का आयोजन किया गया। जिससे अभयकुमार व हीरावत परिवार दूर हैदराबाद रहकर भी वाॅलीबाल खेल की भावना से बच्चों के साथ जुड़े रहना चाहते है। सभी खिलाड़ियो व बडे़ बुजुर्गों ने अभयकुमार हीरावत को जन्मदिवस की शुभकामनांए दी।



फाईनल मुकाबला न्यू हीरोज क्लब सीनियर व न्यू हीरोज क्लब जुनियर टीम के बीच हुआ जिसमें न्यू हीरोज क्लब जुनियर टीम विजेता रही।


कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद मुरारीलाल महर्षि ने की व मुख्य अतिथि थानाधिकारी लूणकरण सिंह मीणा थे । आयोजक बंसत हीरावत ने दोनों अतिथियों के साथ वरिष्ठ खेल शिक्षक रहे खींवकरण तंवर का शाल ओढाकर सम्मान किया।


मैच के बाद अतिथियों के साथ बंसत हीरावत, विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी राजेंद्र धरेंद्रा, पूर्व शारिरीक शिक्षक नथमल महर्षि, राजेश हीरावत, पवन पुजारी, प्रदीप डीडवानिया आदि ने विजेता टीम को पुरूस्कृत किया।


मैच में उत्कृष्ट खेल का प्रर्दशन करने वाले सौरभ कटारिया, पुष्पेंद्र सिंह, विरेंद्र सैनी, हरीश भाटी, करण कटारिया, मुरली भाटी, हेमंत चैहान आदि 7 खिलाड़ियो को ड्रेस किट व विशेष पुरूषकार देकर सम्मानित किया तथा मैच में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ड्रेस किट देकर सम्मानित किया गया। भविष्य में खिलाड़ियो को खेलकूद के लिए प्रोत्साहन का भी संकल्प लिया गया है एवं कहा कि उनके पास कई योजनाएं है जिससे बच्चों को उच्च स्तर के खिलाड़ी बनाया जा सके। इसके साथ ही यह घोषणा की गई कि आगामी 12 माह तक खिलाड़ियो को खेलने के लिए अभयकुमार व बंसत हीरावत की ओर से वाॅलीबाल की बोल उपलब्ध करवाई जाएगी। कुछ माह बाद रतननगर में इसी मैदान पर नेशनल स्तर के वाॅलीबाल खेल का आयोजन कराने का भी आश्वासन दिया गया।


अध्यक्षता कर रहे शिक्षाविद मुरारीलाल महर्षि ने खिलाड़ियो को वाॅलीबाल खेल के महत्व के बारे में बताया, साथ ही खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से अच्छे स्वास्थ्य व उतम चरित्र के निर्माण पर बल दिया। सीनियर क्लब के टीम प्रभारी रामावतार चोटिया व जुनियर क्लब के टीम प्रभारी कोच विजयकुमार गोठवाल थे।


इस मौके पर देवीलाल पूनियां, शिवनाथन जाट, विश्वानाथ पुजारी, महेश कटारिया, जितेंद्र धरेंद्रा, पंकज पुजारी, नगेंद्र सिंह आदी मौजूद थे। आयोजक कुसुम हीरावत व बंसत हीरावत ने सभी का आभार जताया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments