मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) चोमू नगर कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि चोमू नगरपालिका के पार्षदों का कार्यकाल 20 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इस अवधि में एक रविवार और चार कार्य दिवस विशेष बचे हैं।
वर्मा ने बताया कि इस पूरे बोर्ड के कार्यकाल में चोमू नगरपालिका क्षेत्र में विकास को लेकर के कोई विशेष कार्य नहीं हुए। इस कार्यकाल में चोमू नगरपालिका राजस्थान में हमेशा विवादों को लेकर हाईलाइट रही । चोमू पालिका फेरो कवर, पानी टैंकर, शौचालय को लेकर एसीबी की जांच आदि मामलों की अनियमितताओं को लेकर जांचों के घेरे में रही।
अंतिम समय में ही प्रत्येक वार्ड में 75 लाख रुपए तक के सड़कों के टेंडर जरूर हुए वह भी केवल 15 वार्डो मैं ही सड़क बन पाई । शेष वार्डों में तो लगता है पार्षदों का कार्यकाल समाप्त होने पर ही चालू हो पाएगा काम।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments