वृक्षारोपण कर मनाया गांव की बेटी का जन्मदिन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) ग्राम चीथवाडी में अनूठी पहल करते हुए गांव की मीनाक्षी कान्देल का जन्म दिवस मनाया । मीनाक्षी सीएससी के माध्यम से ग्रामीणों को अपनी बैंकिग ,शिक्षा,इंश्योरेंस सेवाये प्रदान कर रही है। बड़े भाई घनश्याम कान्देल ने मीनाक्षी के जन्मदिवस को यादगार बनाने हेतु गांव में भोमिया जी महाराज की अरावली पर्वत श्रंखला पर पौधारोपण कर 21 अशोक पेड़ लगाए एवं मिठाई बांटकर जन्म दिन मनाया।



सरपंच प्रतिनिधि मुकेश डागर ने बताया कि गांव की बेटी के जन्म दिवस पर समाज को अच्छा संदेश देने, प्रकृति प्रेम हेतु समाज को जागृत करने, ग्लोबल वार्मिंग  से बचाव हेतु तैयार रहने आदि को लेकर के अनूठी पहल करते हुए  पौधारोपण कर जन्म दिवस मनाया ।


गांव वालों ने इस अवसर पर भोमिया जी महाराज से ग्राम पंचायत चीथवाड़ी तक 500 पौधे लगाने का बीड़ा उठाया एवं उनकी रखरखाव हेतु चर्चा की। शिक्षाविद कैलाश चंद्र बुनकर एवं नानूराम जाट ने बताया कि हमारा वृक्षारोपण अभियान पिछले कई दिनों से चल रहा है जिसको हम अंतिम मूर्त रूप देने की ओर अग्रसर है और समाज के सभी घटकों को साथ लेकर के हम इस मुहिम को पूरी कर रहे हैं। हमे खुशी है कि हमारी बहन बेटियां इस प्रकृति पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अच्छा संदेश प्रदान कर रही है।


इस अवसर राज्यपाल अवार्डी शिक्षक मदन मीणा,, ट्रस्ट अध्यक्ष राजेंद्र डागर, जनसेवक बनवारी शर्मा, प्रहलाद डागर,, महेश मोरदिया,अभिषेक मोरदिया,बाबू लाल शर्मा,सुरेश पदमावत,राकेश डागर, बनवारी लाल,शैतान सिंह, रतन लाल बुनकर ,राहुल मंडाणीया,विष्णु भगवान वर्मा, अजय गुप्ता,जगदीश देवंदा सहित सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






Post a Comment

0 Comments