इको क्लब सदस्यो एव स्काउट गाइड ने तालाब से कचरा साफ किया

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


सीकर @ (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड एवं नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब जिला सीकर के तत्वावधान में 1 से 14 जुलाई 2020 तक स्वच्छता पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके दूसरे दिन आज बसन्त कुमार लाटा सी ओ स्काउट, ऋतु शर्मा सी ओ गाइड सीकर के नेतृत्व में  शहर के 3 इको क्लब प्रभारीयो सुनिता जोशी हरदयाल मा वि सीकर, सुमित्रा रा बा उ मा वि सीकर, बबीता शर्मा राजकीय चितलागियॉ स्कूल सीकर के नेतृत्व में इको क्लब सदस्यो, स्काउट गाइड एवं संकल्प सेवा संस्थान सीकर द्वारा माधव सागर बडे तालाब श्रमदान किया एवं माधव सागर में विगत 8 माह से पडी पॉलीथीन, मूर्तियो के अवशेष, कचरा, आदि को पानी से बाहर निकाला ।



इसके साथ ही आज स्वच्छता पखवाडा के तहत ही सीकर शहर के शान्ति नगर, बजाज रोड, पोलोग्राउण्ड, राणीसती रोड पर जिला प्रशासन द्वारा प्रदत कोविड -19 के बचाव के पोस्टर  स्काउट गाइड सदस्यो द्वारा  लगाये गये तथा कोविड 19 के प्रति जागरूकता लाने हेतु घर घर सम्पर्क कर लोगो को समझाया गया । 




जिले के समस्त स्थानीय संघ दाता, धोद ,फतेहपुर,,लक्ष्मणगढ खण्डेला ,खूड ,अजीतगढ ,नीमकाथाना, पाटन ,पलसाना, श्रीमाधोपुर, रीगस, थोई, शिशुरानोली, सीकर एवं शिवसिपुरा 1 से 14 जुलाई 2020 तक जिले के 500 ईको क्लबो के सदस्य एवं स्काउट गाइड पूरे जिले भर में विद्यालयो के संस्था प्रधानो के मार्गदर्शन में इको क्लब प्रभारीयो के नेतृत्व मेें सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुये। स्वच्छता कार्यक्रम स्कूल, महाविद्यालय,अस्पताल,सार्वजनिक स्थान, चलायेगें एवं श्रमदान करेगे, जल संरक्षण कार्यक्रम तालाब बावडी टॉका, नदी आदि स्थानो पर कार्य करेगें एवं उनकी सफाई करेगें ।


ईको क्लबो में डस्टबीन अनिवार्य रूप से हरे एवं नीले कलर के डस्टबीन का उपयोग करेगें,वृक्षारोपण एवं नये पोधे लगाना, खुले में शोच मुक्त के अन्तर्गत जन जागरूकता रैली, घर घर सम्पर्क हेतु गॉव गोद लेना। सार्वजनिक स्थानो को गोद लेकर बोर्ड या बेनर लगाकर कार्य करना, स्वच्छ निर्मल तट अभियान, सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री कार्यक्रम, विभिन्न दिवसो का आयोजन, इको क्लबो की सक्सेस स्टोरी जल संरक्षण, स्वच्छता कार्यक्रम,विद्यालय एवं घरो में गार्डन किचन गार्डन, हैगिंग गार्डन, रूफ गार्डन तैयार करना । इको क्लब सदस्यो के आमुखीकरण कार्यक्रम एवं कोविड 19 की जागरूता के कार्यक्रम आयोजित करेगे।


इस कार्य में  अजधवेश ब्यास, हरदयाल मील,ललित सिंह, हेमन्त सैन, अर्पित टेलर, अशु टेलर, आर्यन जॉगिड, रोनित जोगानी, यशांक डिडवानियॉ, अकित सैनी, उषा सैनी, जितेन्द्र सिहं, सहित स्काउट गाइड इको क्लब सदस्यो एवं संकल्प सेवा संस्थान सदस्यो ने भाग लिया एवं सहयोग प्रदान किया । 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments