गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर रघुनाथ धाम में भंडारा स्थगित

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) आज रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्थान जयपुर के केंद्रीय कार्यालय में रघुनाथ धाम के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज के सानिध्य में संस्थान के समस्त पदाधिकारियों की बैठक का कार्यक्रम सोशल मीडिया के माध्यम से आयोजित हुआ।



कार्यक्रम में रघुनाथ धाम के मीडिया प्रवक्ता पवन तिवारी ने बताया कि रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम में हर वर्ष गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं भोजन भंडारा का बहुत बड़ा आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज के अनुयाई पूरे भारतवर्ष से रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम में पधार कर चरण पूजन करते हुए महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम स्थगित मान्य किया गया। इस बार गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर रघुनाथ धाम के सभी भक्तों को स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे दिन भर मंदिर में बैठकर ही आशीर्वाद देने की कोशिश करेंगे।


कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से संस्थान के कार्यकारी सदस्यों ने फैसले का स्वागत किया। इस अवसर पर सोशल मीडिया के माध्यम से रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल भाई ,कोषाध्यक्ष विष्णु बियानी, महासचिव सुनील चौधरी, मीडिया प्रवक्ता पवन तिवारी ,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष झलकन सिंह राठौड़ , सचिन शर्मा,गणेश चौधरी सहित संस्था के समस्त पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।




हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.








Post a Comment

0 Comments