परिसीमन क्षेत्र के आधार पर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की मांग

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) चोमू नगर निकाय चुनाव 2020 वर्तमान परिसीमन क्षेत्र के आधार पर मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में संधारित कराने की मांग को लेकर सोमवार को नगर कांग्रेस कमेटी (एससी) विभाग के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने उपखंड अधिकारी हिम्मतसिंह को राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मंडल चोमू के नाम ज्ञापन सौंपा ।




ज्ञापन मे वर्मा ने बताया कि हाल ही में राजस्थान राज्य में नगर निकाय चुनाव 2020 नए परिसीमन के आधार पर होने जा रहे हैं। चोमू नगरपालिका क्षेत्र में भी नए परिसीमन के आधार पर 35 वार्ड से बढ़ाकर 45 वार्ड किए गए हैं । इसी कड़ी में चोमू नगरपालिका के चुनाव की प्रक्रिया अधीन है। चुनाव प्रक्रिया में प्रगणक एवं बीएलओ द्वारा वार्ड में रहने वाले व्यक्तियों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने  एवं मृतक श्रेणी के नाम हटाया जाने आदि के कार्य किए जा रहे हैं l


ज्ञापन में बताया कि निष्पक्ष एवं न्याय पूर्ण चुनाव प्रणाली को समर्थन में संबल प्रदान करने हेतु वोटर्स का नाम आवासीय संपत्ति के आधार पर लिस्ट में नहीं जोड़कर वर्तमान में निवासरत वार्ड में ही नाम जोड़ें जाने की मांग की ताकि प्रत्येक वार्ड के वोटर्स का अनुपात भी बना रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments