पानी की लाइन के अवैध मिलान को बंद करवाने की मांग को लेकर पूर्व विधायक को सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !





संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 




चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) कस्बे के वार्ड नंबर 9 विकास नगर चौढाणी के करीब 4 दर्जन लोगों ने रविवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष अर्जुन लाल सैनी के नेतृत्व में ही में चालू की गई राइजिंग पाइप लाइन में खातीयो के मोहल्ले में राइजिंग लाइन को काटकर अवैध मिलान को बंद करवाने एवं उक्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।




ज्ञापन में बताया कि पिछले करीब कई वर्षों से विकास नगर चौढाणी में पानी नहीं आने से यहां के निवासी पानी की समस्या से त्रस्त थे। उक्त समस्या के समाधान के लिए पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के अथक प्रयास से रघुनाथ दास जी की बगीची आमलियो से होते हुए बदनपुरा, बच्चा पार्क, हरिजन बस्ती, रेगर मोहल्ला, बुनकर मोहल्ला होते हुए  चौढाणी तक राइजिंग लाइन डालकर उक्त समस्या से निजात दिलाते हुए पिछले रविवार को इसे चालू किया गया था। जिसके बाद ढाणी के प्रत्येक घर  तक पानी पहुंच सका। लेकिन शनिवार को खातीयो का मोहल्ला बदनपुरा में लोगों द्वारा राइजिंग लाइन को काटकर  अवैध मिलान  किए जाने  के बाद पानी का प्रेशर कम हो गया ,जिससे रविवार को हुई सप्लाई में किसी भी घर तक पानी नहीं पहुंचा। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश हो गया और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अर्जुन लाल सैनी के नेतृत्व में पूर्व विधायक सैनी से मिलकर उक्त राइजिंग लाइन को काटकर  किए गए अवैध मिलान को बंद करवा कर  उक्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की।


इस  पर पूर्व विधायक सैनी ने जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता ज्योति सैनी को फोन पर वार्ता कर उक्त राइजिंग लाइन को काटकर किए गए अवैध मिलान को बंद करवा कर  क्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही |


इस अवसर पर ओमकार मल सैनी ,गिरधारी लाल सैनी, रामदयाल ,जय किशन जांगिड़, लादूराम ,बाबूलाल ,रामेश्वर प्रसाद, कैलाश, प्रह्लाद ,रतन ,नानू, नारायण सैनी, ओम प्रकाश सैनी आदि लोग उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments