कोरोना से बचाव के लिए गरीबो को पिलाया गिलोय काढ़ा

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !






संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 




जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वायरस से बचाव के लिए अच्छाई संस्था द्वारा सिरसी रोड स्थित सिवार मोड़ पर गरीबो को आयुर्वेदिक गिलोय काढ़ा पिलाया गया ।





संस्थापक विनीत शर्मा ने बताया कि लोगो डरने के बजाए सावधानी से अपना जीवन जीना चाहिए । मास्क, डिस्टेंस, हाथ धोने, भीड़ से बचने के साथ-साथ शरीर की प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने की भी बेहद जरूरत है । शरीर की प्रतिरोधक शक्ति मजबूत रहेगी तो वायरस से बचा जा सकता है । इसके लिए आयुर्वेदिक काढ़ा, गिलोय, तुलसी, नीम, अश्वगंधा, गर्म पानी, भाप, हल्दी दूध, नमक के गरारे जैसे उपाय रोज करने चाहिए । सकारात्मक रहने से भी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होती है ।


इस दौरान विनीत शर्मा, अशोक वर्मा, भंवरलाल जांगिड़ आदि सदस्य मौजूद रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





 


Post a Comment

0 Comments