जनजातीय क्षेत्रों में राज्यपाल ने भेजे हाइजीन किट

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !






संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी




जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज राजभवन से प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में लोगों के लिए हाइजीन किट भेजे हैं। राज्यपाल ने राजभवन के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर राजभवन से रवाना किया।




राज्यपाल  कलराज मिश्र ने कहा कि प्रदेश के उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ, राजसमंद और चित्तौड़गढ जिले के लोगाें को हाइजीन किट भेजे गये हैं। उन्हांंेने बताया कि प्रत्येक जिले में पांच हजार मास्क, तीन हजार दस्ताने और तीन हजार साबुन भेजे गये हैंं। यह हाइजीन किट जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भेजे गये हैंं। 

 

यह हाइजीन किट गरीब व जरूरतमंदों को प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि यह किट पेटीएम, युवराज फाउण्डेशन और लाइफबॉय के सहयोग से राज भवन को प्राप्त हुए हैं।

 

राज्यपाल ने कहा कि इस महामारी के दौर में लोगों की मदद के लिए सेवाभावी लोगों द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है और अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |




" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.







Post a Comment

0 Comments