अस्थाई कार्मिकों को स्थाई करने की मांग को लेकर रूक्ष्मणि कुमारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !





संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 




चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) कोविड-19 महामारी के दौरान प्रदेश के विभिन्न राजकीय कार्यालयों, स्वायत्तशासी संस्थाओं में कार्यरत कार्मिकों को राजकीय सेवा में स्थाई किए जाने की मांग को लेकर आज  नगर कांग्रेस कमेटी (एससी विभाग) के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल ऑल इंडिया प्रोफेशनल कॉन्ग्रेस राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष रूक्ष्मणि कुमारी से मोरीजा स्थित निवास पर भेंट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा ।




ज्ञापन में वर्मा ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए तथा आमजन को इस महामारी से बचाने के लिए राज्य सरकार के विभिन्न राजकीय कार्यालयों /राजकीय उपक्रमों/ स्वायत्तशासी संस्थाओं में प्रत्यक्ष रूप से कार्यरत कार्मिक जो चाहे संविदा पर, ठेका प्रथा पर यहां प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्यरत हो जैसे होमगार्ड, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सफाई कर्मचारी, नर्स /कंपाउंडर, डॉक्टर/ वैद्य, ड्राइवर, फायरमैन, कंप्यूटर ऑपरेटर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, मंत्रालयिक संवर्ग के कर्मचारी, सुरक्षा कर्मचारी, फिटर, पलंबर आदि ने कोरोना संक्रमण के दौरान लॉक डाउन होने के बाद से लगातार अपनी जान की परवाह किए बगैर तथा उन्हें यह ज्ञात होते हुए भी कि यह जानलेवा बीमारी है, फिर भी इन लोगों ने अल्प वेतन होते हुए भी अहम भूमिका निभाई है। जिसका परिणाम है कि प्रदेश में महामारी का संक्रमण ज्यादा नहीं हो सका तथा नियंत्रण में है।


ज्ञापन में वर्मा ने बताया कि अल्प वेतनभोगी कार्मिकों को इन प्रतिकूल परिस्थितियों में इनके परिवारों को आर्थिक एवं मानसिक संबल प्रदान करने को ध्यान में रखते हुए इन कार्मिकों को राज्य सरकार के विभिन्न राजकीय कार्यालयों/ राजकीय उपक्रमों तथा स्वायत्तशासी संस्थाओं में इनके स्तर के रिक्त पदों पर प्राथमिकता से राजकीय सेवा में स्थाई किए जाने की मांग के साथ ही उन्होंने बताया कि भावी युवा पीढ़ी प्रदेश में आने वाली संभावित/  असंभावित आपदा  के दौरान उसका पूरे मनोयोग से डटकर मुकाबला करने के लिए तैयार रहेगी।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments