अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस  सप्ताह के तहत योग शिविर शुरू एवं मटका पेन्टिग बनाई 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

 

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !




संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी




सीकर  @ (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर एवं संकल्प सेवा संस्थान सीकर के संयुक्त तत्वावधान में अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस को योग सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है । जिसके तहत आज से 16 जून से 21 जून तक स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर सोशल डिस्टेन्स रखते हुये योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।




शिविर का शुभारम्भ बसन्त कुमार लाटा सी ओ स्काउट के मार्गदर्शन में गुरूदयाल सिंह नरूका योग प्रशिक्षक एवं आलोक कौशिक योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक एवं अध्यक्ष संकल्प सेवा संस्थान सीकर ने किया | आगन्तुक स्काउट, रोवर एवं योग करने वाले लोगो को योग के विभिन्न मुद्राओ के बारे में अभ्यास करवाया । उसके बाद सुबह 11 बजे सी ओ गाइड रितु शर्मा के नेतृत्व मटको पर योग सप्ताह के तहत पेन्टिंग का आयोजन किया ,जिसमें कई कलाकारो ने भाग लिया एवं एक से बढकर एक योग की मुद्राये बनाकर पृथ्वी पर योग से कोरोना को भगाओ का सन्देश दिया |



मटको पर योग पेन्टिग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी के रूप में मन्ना लाल सैनी राज्य पुरस्कार स्काउट, द्वितीय अजधवेश व्यास एवं एडवोकेट लीना बिजारणियॉ,तृतीय रोनित एवं यशांक रहे । इसी प्रकार आनन्दी देवी ऑपन रेन्जर टीम खाटूश्यामजी के तत्वावधान में उदयपुरा में रेन्जर आशा यादव के नेतृत्व में मटको पर पेन्टिंग तैयार की गई जिमसें रेन्जर्स ने प्रतिदिन योग करने का सन्देश  दिया।


17 जून को प्रातः 7.30 बजे योग पर साईकिल रैली का आयोजन स्काउट गाइड जिला मुख्यालय से किया जायेगा जिसमें स्काउट गाइड के साथ संकल्प सेवा संस्थान के सदस्य और अन्य लोग भाग लेगे। 



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |




" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






 


Post a Comment

0 Comments