विधवा महिलाओं व दिव्यांग लोगो को विधायक रामलाल शर्मा ने सब्जियों के किट किए वितरित

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !

 

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी

 

चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वैश्विक महामारी से उत्पन्न हुए संकट के बीच विधायक रामलाल शर्मा प्रतिदिन जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर उनकी मदद करते हुए नजर आ रहे हैं और उनको सहायता पहुंचा रहे हैं।


 

इसी कड़ी में आज विधायक रामलाल शर्मा ने नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 9, 10 व 29 की विधवा महिलाओं व विकलांग व्यक्तियों को सब्जियों के किट वितरित किए। सब्जियों के किट में 1 किलो दाल, 1 किलो आलू, 1 किलो प्याज, 1 किलो हरी मिर्च व 1 किलो टमाटर थे।

 

सब्जियों के 120 किट विधायक रामलाल शर्मा ने जरूरतमंदों को वितरित किए। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि जरूरतमंदों की किसी ना किसी तरीके से मदद करनी चाहिए और हर व्यक्ति को जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करने की कोशिश करनी चाहिए।

 

विधायक रामलाल शर्मा के साथ भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष रामावतार कुलदीप, बाबूलाल जाजोरिया, राजेंद्र कुलदीप, सुनील जलुथरिया, रामचरण जलुथरिया, बनवारी कुलदीप व सत्यनारायण जलुथरिया समेत अनेक लोग मौजूद रहे |


म सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments