घर पर रहें, सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वैश्विक महामारी के बीच संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों के साथ-साथ बेजुबान जानवरों के लिए भी विधायक रामलाल शर्मा की पहल पर लोग आगे आ रहे हैं और गौशालाओं के लिए चारा दान कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज एसबीसी पॉली पाइप के विकास सहीवाल, मुकेश शर्मा व महेश सैनी द्वारा चारे का ट्रक पूर्णिमा गौशाला धानोता के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि गायों के लिए चारा डालना एक पुण्य का कार्य है और लोगों के साथ-साथ बेजुबान जानवरों के लिए भी खाने की व्यवस्था करना जरूरी हैं। विधायक रामलाल शर्मा व गोविंदगढ़ पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत ने झंडी दिखाकर चारे का ट्रक रवाना किया।
इस मौके पर गोविंदगढ़ पूर्व सरपंच गोपाल डेनवाल, गौरक्षक दल अध्यक्ष शेरसिंह कुमावत आदि उपस्थित रहे |
हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
"संस्कार न्यूज़ " ऐसे कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments