विधायक रामलाल शर्मा चौमू से नंगे पांव चलकर पहुंचे मालेश्वर महादेव मंदिर

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


मालेश्वर महादेव मंदिर में पहुँचकर चौमू की शांति व खुशहाली के लिए की प्रार्थना



चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना संक्रमण से पैदा हुए वैश्विक संकट के कारण जरूरतमंद लोगों को परेशानी नहीं हो, इस वजह से विधायक रामलाल शर्मा इन दिनों जरुरतमंद लोगो की मदद कर रहे है, विधायक रामलाल शर्मा लोगों के भोजन से लेकर खून तक की व्यवस्था कर रहे हैं। तो वहीं विधायक रामलाल शर्मा की कोरोना योद्धाओं की टीम राशन सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का वितरण कर रही है। साथ ही विधायक रामलाल शर्मा कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी कर रहे हैं।



आज मंगलवार को विधायक रामलाल शर्मा चौमूं कस्बे की खुशहाली और शांति की कामना को लेकर घर से अल सुबह नंगे पांच पैदल चलकर मालेश्वर महादेव मंदिर में महादेव की शरण मे पहुंचे। विधायक रामलाल शर्मा अपने घर से करीब 14 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर महार गांव में स्थित मालेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां चौमू शहर की खुशहाली और कोरोना महामारी संक्रमण से बचाने के लिए मालेश्वर महादेव से प्रार्थना की।



गौरतलब है कि इस मंदिर के प्रति लोगो की गहरी आस्था है, इसी आस्था के चलते श्रावन मास में विधायक रामलाल शर्मा भी खुद यहां पहुंचकर सहस्त्र घट करवाते हैं। इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां स्वयंभू शिवलिंग है जो सूर्य की गति के अनुसार घूमता है। इससे पहले भी विधायक रामलाल शर्मा वीर हनुमान मंदिर और पंचमुखी हनुमान मंदिर की पैदल यात्रा कर शहर की खुशहाली की कामना कर चुके हैं।


हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |





"संस्कार न्यूज़ " ऐसे कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments