मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
पार्षद इंदु रानी कुलदीप ने बंद पड़े ट्यूबवेलो के पत्थर काटने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
पानी की समस्या की मांग उठाते हुए पालिका ईओ से प्राथमिकता से एससी वार्ड को प्राथमिकता देने का किया आग्रह
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) वर्तमान में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते प्रदेश 7 सप्ताह 3 दिन से लॉक डाउन लगा हुआ है। जिस कारण लोगों के कामकाज बंद पड़े हुए हैं, साथ ही गर्मी के कारण पानी की खपत भी बढ़ गई है।
जहां एक और नहाने ,धोने और पीने के लिए पानी चाहिए वही गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए लोगों को कूलर में भी पानी डालना पड़ता है | चोमू क्षेत्र डार्क जोन होने की वजह से बलेखन व गुवारडी से पानी ला कर चोमू में एक दिन छोड़कर एक दिन सप्लाई की जाती है। जिससे लोगों की पूर्ति नहीं हो रही है।
क्षेत्र के ट्यूबवेल सूख जाने के कारण उनमें पत्थर काटने की आवश्यकता को देखते हुए सोमवार को वार्ड नंबर 10 कि पार्षद इंदु रानी कुलदीप ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शुभम गुप्ता को ज्ञापन भेजकर वार्ड नंबर 10 स्थित गंगा माता के मंदिर के पास थ्री फेस ट्यूबवेल, बुनकर मोहल्ला स्थित शिव मंदिर के पास थ्री फेस ट्यूबवेल, नरसिंह लाल बेनीवाल के मकान के सामने सिंगल पॉइंट ट्यूबवेल में पत्थर कटवाने की नितांत आवश्यकता बताते हुए ,शुभम गुप्ता को ट्यूबवेलो के पत्थर प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र कटवाने कि मांग की |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए लिंक को टच करें - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments