स्काउट गाइड ने मां को सैल्यूट कर मनाया मदर्स डे - पाण्डे

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


उदयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर की ओर से कोविड 19 लोक डाउन में घर पर सुरक्षित रहते हुऐ लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करते हुऐ जिले भर में स्काउट्स गाइड्स ने मदर्स डे का आयोजन किया।




 सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट मंडल उदयपुर ने बताया कि जिले के स्काउट गाइड संगठन के सभी आयु वर्ग के कार्यकर्ताओं ने अपने - अपने घर पर सुरक्षित रहते हुऐ निर्धारित स्काउट गाइड यूनिफार्म में अपने - अपने तरीके से मां के सम्मान में कुछ नया करने के उदेश्य को लेकर मदर्स डे का अनूठे अंदाज में आयोजन किया ।




आज मदर्स डे की थीम "मां को सैल्यूट" रखी थी | जिस पर जिले के हजारों स्काउट गाइड नें अपनी जन्मदात्री मां के सम्मान में घर के कामों में हाथ बटाने ,प्रणाम, सैल्यूट के द्वारा अभिवादन,मेवाडी़ परंपरागत पाग,इकलाई,पु ष्पगुच्छ के साथ ही उपहार भेंटकर मां के स्वस्थ एवं दीर्घायु रहने की प्रार्थना की |



वर्तमान में दुनिया की तेज रफ्तार जिंदगी की अंधी दौड़ में मां जो कि हमारी प्रथम पाठशाला है, के प्रति युवा पीढी कुछ निष्ठुर होती जा रही है। ऐसे में युवा पीढी को अपनी जन्म दात्री मां के प्रति कर्तव्य ओर दायित्वों का स्मरण कराते हुऐ मातृ छाया की महिमा को महसूस करने का अवसर प्रदान करना रहा ।




हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






Post a Comment

0 Comments