श्रीपुरा में बेजुबानों को खिलाया चारा

घर पर रहें , सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


जालसू  @ (संस्कार न्यूज़ )  कोरोना वायरस नामक महामारी के चलते ग्राम श्रीपुरा में कल्याण सहाय बागड़ा के नेतृत्व में बेजुबान पशुओं को चारा डाला गया |



बागडा ने बताया कि हमारी टीम द्वारा ग्राम श्रीपुरा, जालसू  और बरना में पशुओं को चारा डाला गया | मनुष्य तो कहीं से भी अपना पालन - पोषण कर सकता है, लेकिन बेजुबान पशु -पक्षी किसको कहेंगे | पशु- पक्षी प्रकृति का संतुलन बनाए रखते हैं | प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए ही मुख्य मार्गों पर बेजुबानों के लिए चारे कि व्यवस्था कि गयी |


इस मौके पर सर्व ब्राह्मण महासभा के संयुक्त सचिव कैलाश चंद्र बागड़ा, शंकर लाल मेहता, रवि बागड़ा ,सुरेश बागड़ा, दीपक यादव ,महेंद्र यादव आदि ने सेवा कार्य किया |


हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |






" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






 



Post a Comment

0 Comments