रॉकस्टार ग्रुप ने पुरानी पड़ी खेलियो की मरमत करवा, पशुओं के लिए डलवाया पानी

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


रॉकस्टार ग्रुप पशु पक्षियों और मानव सेवार्थ लगातार कर रहा कार्य




बधाल @ (संस्कार न्यूज़ ) कस्बे के लामिया रोड कब्रिस्तान के पास और पुराने फाटक के पास तिराहे पर बनी पानी की टंकी और खेली का जीर्णोद्धार कार्य रॉकस्टार ग्रुप ने भामाशाह बनवारी सुंडा के सहयोग से करवाया।



गौरतलब है कि यहाँ बनी पानी की टंकी और पशुओं की खेली की उचित समय देखरेख नही होने के कारण ये क्षतिग्रस्त हो गई थी और काफी समय से नकारा पड़े थे। परन्तु रॉकस्टार ग्रुप बधाल की टीम और भामाशाह बनवारी जी सुंडा के सयुक्त तत्वावधान में पानी की टंकी और पशुओं की खेली की मरम्मत करवा कर राहगीरों और आवारा घूमने वाले पशुओं के लिए पीने का पानी भरवाया गया।



रॉकस्टार ग्रुप सदस्य हिमांशु कुमावत, अक्षय कुमावत, कुलदीप सिंह, नितेश सावरिया, हरिप्रसाद और जितेंद्र यादव ने बताया कि रॉकस्टार ग्रुप द्वारा गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कस्बे में बनी पानी की खेलियो, जो देखरेख के अभाव में नकारा पड़ी है, उन टँकीयो की सफाई कर नियमित उनमें टैंकरों के माध्यम से पानी भरवाया जा रहा है। संस्था द्वारा कुल 7 टँकीयो मे पानी डलवाने का कार्य जारी है और इस कार्य मे भामाशाह बनवारी सुंडा का सहयोग मिल रहा है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments