मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) भगतसिंह यूथ ब्रिगेड करीरी की ओर से ग्राम करीरी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चकहनुतपुरा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
शिविर के मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेता एवं कांग्रेस शाहपुरा विधायक प्रत्याशी मनीष यादव रहे | इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। आपके खून की चंद बूंदों से किसीके घर का चिराग बुझने से बच सकता है।
वहीं राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष सतवीर चौधरी ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी के चलते रक्त की कमी हो रही थी। इसी को लेकर शाहपुरा व आसपास के युवाओं ने संकल्प लिया और रक्तदान शिविर आयोजित करवाएं जा रहे हैं। आज 180 युवाओं ने रक्तदान कर महादान किया।
इस दौरान रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित किए। शिविर में रक्त दाताओं को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | कार्यक्रम में दुसाद ब्लड बैंक चोमू एवं रामपाल ब्लड बैंक जयपुर की टीम ने रक्त संग्रहित किया |
कार्यक्रम में राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ महासचिव महावीर गुर्जर, जुगराजपुरा सरपंच प्रतिनिधि विशन सिंह, एनएसयूआई छात्र नेता चेतन यादव ,डॉ मंगलचंद यादव, चंदन सिंह , मनीष यादव, शिक्षक विनोद यादव, डॉ गजेंद्र यादव ,डॉ विकास यादव ,श्रीमाधोपुर युवानेता सुशील यादव , समाजसेवी हरफूल ऐचरा ,दीपेंद्र सिंह ,उत्तम चौधरी, विक्रम गुर्जर ,महेश कुमावत, उद्धव शर्मा सहित भगत सिंह यूथ ब्रिगेड कार्यकर्ताओं मौजूद रहे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए लिंक को टच करें - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments