पूर्व विधायक से फूल व्यवसायियों को यथावत रखने की मांग

घर पर रहें , सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



विजयवर्गीय और वर्मा ने फूल व्यवसायियों को यथावत रखने कि मांग की


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संकल्प याद दिला कर कहा फूल व्यवसायियों को नहीं सोना पड़े भूखा


पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संकल्प की रखेंगे लाज


चौमूं के फूल मालाओं की पहचान प्रदेश में ही नहीं वरन देश में भी है मिसाल 



चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) फूल मालाओं की दुकान यथावत रखे जाने की मांग को लेकर बुधवार को नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय व नगर कांग्रेस कमेटी (एससी) विभाग के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी से भेटकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के नाम ज्ञापन सौंपा |




ज्ञापन में विजयवर्गीय व वर्मा ने बताया कि करीब 50 वर्षों से फूल व्यवसायी नगरपालिका की चारदीवारी के पास बैठकर  अपना व्यवसाय शांति पूर्वक कर रहे है । उन्होंने बताया कि प्रदेश में ही नहीं वरन् देश में भी चोमू की अलग पहचान है। जहां एक और चौमू की सब्जियां, दूध, मावा, बेर आदि तो मशहूर है ही, साथ ही चोमू की फूल मंडी के नाम से यहां के बने गजरे, माला, वरमाला, गुलदस्ते आदि बेहद मशहूर होने के कारण सीकर, चूरू, झुंझुनू, पिलानी ,बीकानेर आदि जिलों के लोग चोमू के बने फूल मालाओं को अपने आराध्य देवों को चढ़ाकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं । साथ ही चोमू से होकर गुजरने वाले जनप्रतिनिधि चोमू की बनी मालाओं से स्वागत होने पर अपने आप को खुशनसीब समझते हैं। दूर-दराज के लोग मांगलिक कार्यों पर चोमू की बनी मालाओं को पसंद करते हैं।


वर्तमान में जहां एक और कोरोना संक्रमण के कारण महामारी फैली हुई है वहीं दूसरी ओर इस त्रासदी में फूल व्यवसायियों के स्थान को अतिक्रमण बताकर उनके स्थान से उनको हटाकर रोडवेज बस शेल्टर बनाना न्यायोचित नहीं है।


विजयवर्गीय और वर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस कोरोना वैश्विक महामारी में संकल्प लिया कि  कोई भी आदमी भूखा नहीं रहे वहीं दूसरी ओर इस संकट की घड़ी में 50 वर्षों से करीब 200 परिवारों का संचालन करते आ रहे फूल व्यवसायियों को हटाकर उनको बेदखल करना गलत है ।


ज्ञापन में विजयवर्गीय और वर्मा ने फूल व्यवसायियों को यथावत रखते हुए रोडवेज बस शेल्टर के लिए अन्य जगह चिन्हित करने का आग्रह किया


इस पर सैनी ने मुख्यमंत्री और स्वायत्त शासन मंत्री को संदेश भेज कर फूल व्यवसाय को नहीं हटाये जाने और रोडवेज बस शेल्टर को अन्यत्र शिफ्ट करवाने की बात करने का आश्वासन दिया।


इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पश्चिम के पूर्व अध्यक्ष कृष्णकांत जोशी, नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अर्जुन लाल सैनी, हनुमान बागड़ा आदि उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए लिंक को टच करें - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments