पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष की 3504638 रूपए की राशी सौंपी

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना महामारी में पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी की अपील पर भामाशाहों ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दिल खोलकर दान और सहायता राशि दी | देखते ही देखते चोमू विधानसभा क्षेत्र के भामाशाहों ने 3504638 रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाए |



पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी देवाराम सैनी को मुख्यमंत्री सहायता कोष की राशि सौंपी|


पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने बताया कि चोमू से 1593111, कालाडेरा से 227900 ,गोविंदगढ़ से 191711, सामोद से  147000, मंडा भिंडा से 172000, आलीसर से 124100 , इटावा भोपजी से 96611, मोरीजा से 67100, किशनपुरा से 62533, विजयसिंह पुरा से 60000, बांसा से 42000, अमरपुरा से 34100, अनंतपुरा - जेतपुरा से 31000 ,अनंतपुरा चिमनपुरा से 19200, आष्टीकला  से 21000 ,भूतेडा से 32000, बिहारीपुरा से 21000, ,चीथवाड़ी से 22000, धोबलाई से 5100, ढोढसर से 37177, डोला का बास से 11000, घिनोई से 11000,गुडलिया से 21000, हाडोता से 37100, हस्तेडा से 32000, हाथनोदा से 5100,यसिंहपुरा से 32200, जेतपुरा से 62000, जाटावाली से 68100, कुशलपुरा से 11000, लोरवाडा से 11000 ,महारकला से 12595 ,मलिकपुर से 37100, नांगल गोविंद से 24100, नांगल कला से 21000, सांदरसर से 11000, सिंगोदकला से 11000, सिंगोद खुर्द से 74600 ,उदयपुरिया से 5100 रुपए जमा करवाए |


सैनी ने कहा कि भामाशाहों ने कोरोना महामारी में हर स्तर पर जिम्मेदारी निभाई है | एक तरफ भामाशाहों ने भूखों के लिए खाने - पीने की व्यवस्था करी है, वहीं दूसरी ओर राज्य द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में भी मदद की है | सभी भामाशाहों का ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ 



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए लिंक को टच करें - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






Post a Comment

0 Comments