पिंकसिटी में जल्द होगा सबसे बड़ा टैलेन्ट हंट "जीतेगा जयपुर" का आयोजन

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिता राज हैं इवेंट की ब्रांड एम्बेसडर


जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) राजधानी में आई कनेक्ट जयपुर की ओर से मिशन शक्ति व आई होप के सहयोग से सबसे बड़े टैलेन्ट हंट "जीतेगा जयपुर" का आयोजन होगा, जिसके अंतर्गत प्रतिभागियों को विभिन्न तरह की पन्द्रह कैटेगरीज में अपने टैलेन्ट को दिखाने का मौका मिलेगा। इन कैटेगरीज में डांस, एक्टिंग, सिंगिंग, मॉडलिंग, कुकिंग, स्टोरी राइटिंग, फोटोग्राफी, स्केचिंग इत्यादि शामिल हैं।






इवेंट के आयोजक विनिल गुप्ता, ममता पटोदिया, सीमा खण्डेलवाल तथा अविरल गुप्ता ने बताया कि यह लोगों की प्रतिभा को निखारने के लिए बिल्कुल ही डिफरेंट कॉन्सेप्ट है। सभी पार्टिसिपेंट्स को अपने अपने टैलेन्ट वीडियोज इस इवेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर सबमिट करने होंगे। इसमें हमने एंटरटेनमेंट जगत के लगभग सभी सेक्टर्स को कवर किया है। इस इवेंट के लिए राजीव श्रीवास्तव सहित बॉलीवुड इंडस्ट्री से सहयोग लिया जा रहा है। बॉलीवुड जगत से एक्टर्स, सिंगर्स, म्यूजिक कम्पोजर्स, राइटर्स, डांसर्स इस इवेंट में जूरी व चीफ गेस्ट के रूप में जुड़ेंगे। बॉलीवुड फिल्म प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस इशिता राज इवेंट की ब्रांड एम्बेसडर हैं।

 

इस टैलेन्ट हंट के जरिए फैशन डिज़ाइनर, मेकअप आर्टिस्ट, ज्वेलरी डिज़ाइनर, स्टैंडअप कॉमेडियन भी अपने हुनर को शोकेस कर सकते हैं।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए लिंक को टच करें - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






 


 



 


Post a Comment

0 Comments