पंछियों के लिए भीषण गर्मी में पेयजल व दाना-पानी की व्यवस्था करना हमारा फर्ज : रामलाल शर्मा

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) विधायक रामलाल शर्मा ने मोरीजा की मेहता की ढाणी व रावलियो की ढाणी से परिंडे लगाने के अभियान की गुरुवार को शुरुवात की।  इस अवसर पर विधायक रामलाल शर्मा ने मूक बेजुबान पंछियों के लिए परिंडा लगाओ अभियान समिति द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की।



शर्मा ने कहा कि पक्षियों का जीवन हमारे लिए अति आवश्यक है। साथ ही पंछियों के संरक्षण, भीषण गर्मी में पेयजल, दाना-पानी की व्यवस्था करना हम सभी का फर्ज है। पंछी पर्यावरण में सहयोग करते हैं। पंछियों द्वारा बीजारोपण किया जाता रहा है, क्योकि यही पंछी बीज खाते समय नयी जगहों पर गिराते रहते है। जिससे एक नए पेड़ का उदय होता है। अभियान के संयोजक मोनू शर्मा ने बताया की मोरिजा में स्वयं के बनाये हुए 150 परिंडे बांधे जाएंगे।


इस दौरान प्रभाती लाल मेहता, सुरेश मेहता, बंशी मेहता, बलवीर मेहता, लालचंद मेहता, सुल्तान गुर्जर, गणपत रावलिया, मालीराम, श्रवण व सूरज मल रावलिया मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए लिंक को टच करें - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments