कोरोना से निपटने में राज्य सरकार पूरी तरह से विफल : विधायक रामलाल शर्मा

घर पर रहें , सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



मुख्यमंत्री  केंद्र एवं प्रधानमंत्री पर राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं 


21 सूत्रीय मांगों को लेकर सहायक कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट के नाम नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन


विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन



चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी, जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण काल से उत्पन्न स्थिति तथा जनहित की अन्य मांगो को लेकर बुधवार को सहायक कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौपा।




ज्ञापन में बताया गया कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में राज्य सरकार पूरी तरह से विफल हुई है और मुख्यमंत्री जो केंद्र एवं प्रधानमंत्री पर राजनीतिक बयानबाजी के अलावा बीमारी के नियंत्रण के लिए  व्यवहारिक तौर पर कुछ सार्थक नहीं कर पा रहे हैं |राजस्थान में कोरोना का उनके स्वयं के ग्रह क्षेत्र जोधपुर एवं राज्य की राजधानी जयपुर मे व्यापक विस्तार इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।


ज्ञापन में कहा गया कि लॉक डाउन एवं कर्फ्यू का सख्ती से अनुपालन नहीं किया जा रहा है तथा कोरोना की स्क्रीनिंग, सैंपलिंग और टेस्टिंग का जबानी जमा खर्च तो बहुत है, लेकिन हकीकत में पूर्णतया से इसका पालन नहीं हो रहा। इस काम में ओर तेजी लाने की जरूरत है। राज्य में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने, खाने-पीने सहित अन्य चीजो मे अव्यवस्थाओं का आलम है और क्वॉरेंटाइन सेंटर्स के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। इसकी व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की गई।


प्रदेशभर में रसद सामग्री के वितरण में भेदभाव की शिकायतें आ रही हैं। किसी भी सरकारी योजना से जुड़े हुए आर्थिक रूप से अक्षम व्यक्ति तक राज्य सरकार सामग्री पहुंचाना सुनिश्चित करें। कोरोना के अलावा गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए भी राज्य सरकार सकारात्मक उपाय करें।


प्रदेश में किसानों की उपज की खरीद में भारी अव्यवस्था है खरीद केंद्र कम है, खरीद सही तरीके से और पूर्ण रूप से नहीं हो पा रही है।  इसकी व्यवस्था सुचारू की जाए। गर्मी के कारण राज्य में पेयजल की किल्लत प्रारंभ हो गई है, और राज्य सरकार की आपातकालीन कार्य योजना केवल खानापूर्ति साबित हो रही है। राज्य सरकार पूरे प्रदेश में टैंकर परिवहन से लेकर पेयजल स्रोतों को पुनर्जीवित कर पेयजल की व्यवस्था युद्ध स्तर पर प्रारंभ करवाएं।


कोरोना संक्रमण काल में दवाइयों एवं खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी चरम पर हैं। सरकार कालाबाजारी पर भी रोक लगाए। राज्य के नागरिकों एवं किसानों एवं समस्त श्रेणी के उपभोक्ताओं के पानी, बिजली के बिल एवं स्कूल फीस सहित राज्य वित्तीय संस्थानों से लिए गए ऋणों को माफ करें। राज्य सरकार कोरोना संक्रमण में प्रदेश की जनता के लिए प्रारंभ की गई गरीब कल्याण योजना की प्रभावी रूप से मॉनिटरिंग करें और पात्र लोगों तक उसका लाभ मिलना सुनिश्चित करें।राज्य सरकार द्वारा कल जारी 2% अतिरिक्त मंडी टैक्स के खिलाफ राज्य के किसान व व्यापारी आंदोलित है यह निर्णय किसान विरोधी है, इसे वापस लिया जाए।


राज्य के वंचित तबके यथा घुमंतु जातियों, कुष्ठ रोगी अनाथ आश्रम के बालक सहित अन्य वंचित एवं पहुंच से दूर व्यक्तियों तक भी राहत पहुंचाने का काम राज्य सरकार करें। राज्य के प्रवासियों का आवागमन शुरू होना प्रारंभ हो गया है उनके सुगम आवागमन की उचित व्यवस्था सरकार सरकार द्वारा की जाये।


भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर राजनीतिक मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, इस तरह की कार्रवाई को प्रोत्साहित करने पर रोक लगाने और निष्पक्ष कार्रवाई की जाए। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 5 किलो गेहूं एवं 1 किलो दाल किसी भी श्रेणी से जुड़े लोगों तक पहुंचना सुनिश्चित करावे। राज्य में शराब की बिक्री के दौरान कानून व्यवस्था और लॉकडाउन की अनुपालना ठीक से नहीं हो पाने के कारण अवस्था गंभीर संकेत दे रही है। राज्य के कमजोर लोगों को 25 सौ रुपये देने की घोषणा की गई वह या तो पहुंचे ही नहीं और उसमें भी राजनीतिक भेदभाव किया गया।


राज्य के आदिवासी एवं मजदूर लोगो को नरेगा से जुड़ा जावे। उनको बीपीएल सूची से जोड़ा जाकर राशन सामग्री दी जावे। कोरोना का प्रकोप शहरों तक ही था, लेकिन अब ये गांव तक दस्तक दे रहा है अतः ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना की स्क्रीनिंग की उचित एवं तत्पर व्यवस्था की जाए। राज्य में आयुष्मान भारत योजना का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन नहीं होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसकी सुचारू व्यवस्था करने की मांग की गई। किसानों की फसल बुवाई का कार्य चल रहा है, ऐसे में उनको खाद एवं बीज की उपलब्धता सरकार सुनिश्चित करावे।


विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत, जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, गोविंदगढ़ मंडल अध्यक्ष साधुराम गुर्जर, बांसा मंडल अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल, कालाडेरा मंडल महामंत्री बनवारी लाल शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए लिंक को टच करें - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments