गौ सेवा सहायता मित्र समूह ने किया रक्तदान

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गौ सेवा सहायता मित्र समूह व उनके साथियों द्वारा आज रक्तदान  किया गया । गौ सेवा सहायता मित्र समूह के डॉक्टर एन सी निठारवाल व संदीप अग्रवाल (मोदी) ने बताया कि रक्त बैंको में रक्त की कमी व ज्यादा मांग को देखते हुए, हमारी टीम के सदस्यों ने निर्णय लिया कि सोशल डिस्टेंस व सरकारी नियमों को ध्यान में रखते हुए टीम के सभी सदस्य रक्तदान करेंगे।



गौ सेवा सहायता मित्र समूह कोरोना वायरस संक्रमण की इस महामारी में जहां डॉक्टरो, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस स्टाफ , सफाई कर्मचारीयो, पत्रकारो के सम्मान, बेजुबान पशु पक्षियों के लिए चारा और खाने की व्यवस्था के व्यवस्था के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त उपलब्ध कराने मे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ।


गौ सेवा सहायता मित्र समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गोविंदगढ़ सीओ संदीप सारस्वत, डॉ एन सी निठारवाल (निदेशक- जनकल्याण हॉस्पिटल ), UEM यूनिवर्सिटी के डिप्टी डायरेक्टर सन्दीप अग्रवाल (मोदी), समाजसेवी रामचंद्र सुंडा, सेल्स टैक्स डिप्टी कमिश्नर विश्वनाथ कौशिक, व्यापार मंडल सचिव व आमेर युवा जाट समाज अध्यक्ष लाला राम गूलिया, व्यापार मंडल के महासचिव मनीष गोयल , राजेश अग्रवाल-ग्रामीण युवा अध्यक्ष -अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सम्मेलन, सीए शिव गुप्ता- महामंत्री अग्रवाल युवा समाज, चोमू, आदि उपस्थित रहे। 


रक्दान शिविर में पूरणमल यादव, रवि कुमार, नरेश यादव, प्रकाश जाट, नेमीचंद निठारवाल, संदीप अग्रवाल, विश्वनाथ कौशिक, निर्मल शर्मा, राजेश अग्रवाल, रमेश शर्मा ने रक्तदान किया।


समूह के संदीप मोदी ने बताया कि यह कार्यक्रम हर दिन चालू रहेगा, जिससे सोसियल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए लोग रक्तदान कर सके। 


गोविंदगढ़ सी ओ संदीप सारस्वत ने कहा कि रक्त से बढ़कर कोई दान नहीं है, इसलिए व्यक्ति को समय-समय पर रक्त का दान करना चाहिए, जिससे जरूरतमंद लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके।


हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



"संस्कार न्यूज़ " ऐसे कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.



Post a Comment

0 Comments