चौमू में रक्तदान क्रांति के जनक की अपील पर रक्तदान करने उमड़े युवा

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


संकट की इस घड़ी में भी रक्त की कमी नहीं आने दी जाएगी


तीन स्थानों पर कुल 221 यूनिट रक्त की हुई एकत्रित



चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वैश्विक महामारी के बीच ब्लड बैंक में आ रही रक्त की कमी के चलते विधायक रामलाल शर्मा ने चौमू विधानसभा के युवाओं से जरूरतमंदों के लिए रक्तदान की अपील की थी।



चौमू के रक्तदान क्रांति के जनक विधायक रामलाल शर्मा की अपील का असर युवाओं में देखने को मिला और पिछले एक महीने से युवाओं मे रक्तदान की होड़ सी लग गई और लोगों की जिंदगियां बचाने का मकसद बन गया।


इसी कड़ी में आज एनएफसी टीम के तत्वाधान में सरपंच अनिल शेरावत के सानिध्य में ग्राम हाथनोदा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का संयोजन एनएफसी जिम के निदेशक नंछू राम गोरा ने किया।



रक्तदान शिविर में 90 यूनिट ब्लड की एकत्रित की गई।विधायक रामलाल शर्मा ने भी शिविर मे पहुंचकर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। साथ ही रक्तदाताओं को टी-शर्ट देकर सम्मानित भी किया। रक्तदान शिविर में सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा गया।



इधर दूसरी ओर धोबलाई रोड पर स्थित शिव वाटिका में भी गोविंदगढ़ पुलिस की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर 121 यूनिट रक्त की एकत्रित की गई। विधायक रामलाल शर्मा ने भी बतौर अतिथी शिविर में पहुंचकर युवाओं को प्रेरित किया और कहा कि रक्त की कमी के चलते किसी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।



इनके अलावा चौमू स्थित दुसाद ब्लड बैंक में पहुंचकर फतेहपुरा सरपंच बाबूलाल गुर्जर के नेतृत्व में 10 युवाओं ने रक्तदान किया। इनकी भी हौसला अफजाई के लिए विधायक रामलाल शर्मा दुसाद ब्लड बैंक पहुंचे और कहा कि रक्तदान कर किसी का जीवन बचाना बहुत आवश्यक है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments