मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) बिजली-पानी की तीन महीने के बिलो की माफी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी जयपुर द्वारा वैशाली नगर में सांकेतिक प्रदर्शन किया गया । इस दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंस व धारा 144 का ध्यान रखा गया ।
जयपुर उपाध्यक्ष विनीत शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के 2 महीनों के दौरान आम जनता के रोजगार काफी प्रभावित हुया है और निम्न व मध्यवर्गीय परिवारों के समक्ष आमदनी में समस्याएं खड़ी हो गयी है । वायरस से सावधानी के साथ आम जनता के लिए रोजमर्रा के खर्चे भी चलाना आवयश्क है । ऐसे में सरकार द्वारा 3 महीने के बिजली-पानी के बिल माफ करने चाहिए ताकि जनता को राहत मिल सके । राजस्थान सरकार इसके लिए शराब पर टैक्स बढ़ा सकती है । वही दिल्ली आप सरकार द्वारा 200 यूनिट तक फ्री बिजली जारी है व 400 यूनिट तक छूट मिलती है । व 20,000 लीटर हर महीने का पानी भी फ्री है ।
इस प्रदर्शन के दौरान जिला उपाध्यक्ष विनीत शर्मा, वार्ड प्रभारी भंवरलाल जांगिड़, पवन खंडेलवाल, रमेश स्वामी, हनुमान सोनी आदि मौजूद रहे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए लिंक को टच करें - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments