बिजली बिल माफ कराने को लेकर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी को सौंपा ज्ञापन

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


मार्च-अप्रैल व मई माह के बिजली के बिल माफ कराने की मांग


पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम सौंपा ज्ञापन


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) प्रदेश में बिजली के बिल माफ करवाए जाने की मांग को लेकर शनिवार को नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय व नगर कांग्रेस कमेटी( एससी) विभाग के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा l  




ज्ञापन में विजयवर्गीय व वर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी को राजस्थान प्रदेश में प्रवेश किए 3 माह का समय व्यतीत हो गया है। जिसका सामना करते हुए लगभग 2 माह से लॉक डाउन चल रहा है। इतने लंबे समय के लॉक डाउन ने हर वर्ग के साथ-साथ प्रदेश के भामाशाहों  की भी आर्थिक दृष्टि से कमर टूट चुकी है, जिसके कारण चाह कर भी अपने आप को आमजन को राहत पहुंचाने में असमर्थ सा महसूस कर रहा है ।  साथ ही अन्य वर्गों का रोजगार छिन जाने के कारण अपनी आजीविका चलाने के लिए जूझ रहा है।


इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा बिजली के बिल थमा दिए जाना सभी वर्गों पर मुसीबतों का पहाड़ टूटने के बराबर लग रहा है | विजयवर्गीय और वर्मा ने ने बताया कि इसी समय हर वर्ग को खाने के लिए अनाज ,पशुओं के लिए चारा खरीदना पड़ता है तथा इसी समय स्कूलों/ कॉलेजों में अध्ययनरत बच्चों की पुस्तकें, स्कूल ड्रेस की खरीदारी के साथ स्कूल फीस भी जमा करानी होती है।  इसके साथ ही हर वर्ग द्वारा बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थाओं से लिए हुए ऋण (लोन) किस्त का चूकारा एवं ऋण का चुकारे के लिए भी हर वर्ग जूझ रहा है |


प्रमुखतया मध्यम वर्ग एवं निम्न वर्ग आर्थिक दृष्टि से इतना टूट गया कि उसे मजबूरन आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाना पड़ जाए । इस को ध्यान में रखते हुए विजयवर्गीय और वर्मा ने लॉक डाउन अवधि मार्च-अप्रैल मई महीने के बिजली के बिल माफ कर आमजन को राहत प्रदान करने की मांग की।


इस पर सैनी ने कहा कि मैं आज ही मुख्यमंत्री को संदेश भेजकर प्रदेश के लॉक डाउन अवधि के सभी वर्गों के बिजली के बिल माफ कराने के लिए लिखूंगा |


इस अवसर पर नगर पालिका पूर्व नेता प्रतिपक्ष अर्जुन लाल सैनी, प्रकाश सैनी, बाबूलाल सैनी ,डॉ एस के जमालपुरिया आदि लोग उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments