संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमू @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना संकट के इस दौर में अब हर व्यक्ति सहायता के लिए आगे आने लगा है, इसी कड़ी में खटीक समाज चौमू देहात के अध्यक्ष सीताराम सामरिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक रामलाल शर्मा को पीएम केयर्स फंड के लिए 11 हजार रुपये का अंशदान दिया।
पीएम केयर्स फंड के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर जरूरतमंदों लोगो के सहयोग के लिए लोग विधायक सहायता कोष में भी मदद को आगे आ रहे हैं, आज विधायक सहायता कोष के लिए छितरमल नैनवाया, सूरजमल निर्माण व रामचंद्र निर्माण द्वारा 51 सौ रुपए, गुलाबबाड़ी निवासी महेंद्र गठाला द्वारा 21 सौ रुपए तथा बाई का बास निवासी मोहन लाल यादव, प्रभु दयाल यादव व बनवारी लाल शर्मा द्वारा 27 सौ रुपए विधायक रामलाल शर्मा को सौंपे गये।
इस मौके पर खटीक समाज के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सरपंच नाथूलाल बुटोलिया, केसरमल परेवा, गंगाराम तोषावड़ा, मगन बागड़ी, मदन सामरिया, प्रवीण सांखला, राकेश कुमार बराला भी मौजूद रहे |
विधायक रामलाल शर्मा ने भामाशाहो को देश हित के लिए आगे आने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अन्य लोगों को भी आगे आने के लिए आह्वान किया।
हम सब भी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments