बेशकीमती 1000 बीघा ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग 

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


मोरीजा में सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को रोका जाय 



विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सहायक कलेक्टर को दिया ज्ञापन


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) उपखंड के मोरीजा गांव में लॉक डाउन की आड़ में कुछ भूमाफिया बेशकीमती सरकारी भूमि पर नजर गड़ाए हुए हैं। इस बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमण की फिराक में कुछ भूमाफिया लगे हुए हैं। अतिक्रमण की आहट होने पर ग्रामीण भी सक्रिय हो गए हैं। ग्रामीणों ने विधायक रामलाल शर्मा को इसकी शिकायत की, तो विधायक रामलाल शर्मा खुद ग्रामीणों के साथ सहायक कलेक्टर शिवचरण शर्मा के पास पहुंच गए।



आज सहायक कलेक्टर शिवचरण शर्मा को विधायक रामलाल शर्मा ने सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा है। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि तत्कालीन मोरीजा के ठाकुर ने इस भूमि को सीलिंग से बचाने के लिए करीब 440 बीघा भूमि को गोचर में परिवर्तित करवा कर सरकार को दे दी थी। वही कुछ हिस्से की भूमि का क्रय विक्रय सहकारी समिति के नाम नामांतरण दर्ज हुआ था। वर्ष 2005 में सभी नामांतरण खारिज कर इस भूमि पर स्थगन आदेश कर दिए गए थे। भूमि पर स्थगन आदेश होने के बाद एसडीओ कोर्ट में भी यह मामला चला गया जो लंबित है।



अब लॉकडाउन होने की आड़ में कुछ भूमाफिया इस भूमि पर फिर से तारबंदी करने की कोशिश कर रहे हैं।विधायक ने बताया कि सत्ता पक्ष के कुछ लोग भी भू माफियाओं के साथ जुड़े हैं। जो अप्रत्यक्ष रूप से भू माफियाओं का सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में सहायक कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पटवारी व गिरदावर को मौके पर भेजने की मांग की गई है। साथ ही उक्त भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की मांग विधायक रामलाल शर्मा ने की है। सहायक कलेक्टर ने पूरे मामले को गंभीर मानकर कार्यवाही के आदेश दिए हैं।


गौरतलब है पहले भी इस भूमि पर भू माफियाओं ने अतिक्रमण करने की कोशिश की थी। तत्कालीन सामोद थानाधिकारी और तहसीलदार ने अतिक्रमण को रुकवाया था। अब  फिर से भू माफियाओं की नजर इस भूमि पर है | तकरीबन एक हजार बीघा भूमि है ,जो बेशकीमती बताई जा रही है।


विधायक रामलाल शर्मा के साथ ज्ञापन देने वालों में मोरीजा के पूर्व सरपंच बलवीर शर्मा, टीकमचंद चौपड़ा, मालीराम शर्मा, नाथूराम, हरफूल चौपड़ा, महावीर प्रसाद, महेश गुर्जर, जगदीश चोपड़ा, ग्यारसी लाल, सुरेश कुमार जांगिड़, नाथूराम जाट, सुरज्ञान सिंह गुर्जर, भंवरलाल शर्मा, रिछपाल जांगिड़, सरदार सिंह मीणा, आलोक जांगिड़, मोहन लाल शर्मा, सांवरमल जांगिड़, मांगीलाल, हरदेवमल, रामेश्वर जाट व अजीत चोपड़ा भी उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments