जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल, कैंसर केयर, लायंस और लियो क्लब जयपुर सेंट्रल स्पाइन एवं लायंस क्लब जयपुर समर्पण के संयुक्त तत्वाधान में कैंसर जांच आपके द्वार निशुल्क जांच एवं जागरूकता शिविर 16 फरवरी को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक गोविंद देव जी मंदिर जयपुर में आयोजित किया जाएगा |
पीएमजेएफ लायन बसंत जलेवा, लायन अमित पारीक और करुणा शर्मा ने बताया कि शिविर में कैंसर की नि:शुल्क जांच की जाएगी और लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया जाएगा | शिविर में मैमोग्राफी स्तन जांच, पेप स्मीयर टेस्ट गर्भाशय जांच, एक्स-रे फेफड़ों की जांच, सीए 125 ओवरी जांच, पीएसए प्रोटेस्ट जांच और अन्य रक्त परीक्षण नि:शुल्क रहेंगे |
अगर आपके भी मुंह या गले में न भरने वाला छाला है, कुछ निगलने में दिक्कत होना, आवाज में परिवर्तन होना, शरीर में किसी भी भाग में गांठ, स्तन में गांठ या आकार में परिवर्तन, लंबे समय तक खांसी या कफ में खून, मलद्वार या मूत्रद्वार से खून आना, शौच की आदत में परिवर्तन, वजन का बेवजह कम होना आदि लक्षण हैं तो एक बार शिविर में जरूर आए और अपनी जांच करवाई |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.