जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
असम (संस्कार सृजन) सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमेटी के चेयरपर्सन डॉ. सबिता मिश्रा ने एक बयान में कहा है कि मतदान के पर राष्ट्रीय स्तरीय सेमिनार आयोजित किया जाएगा 7 अप्रैल को तथा मतदाता जागरूकता के लिए 2 एडिटेड पुस्तक लिखी जाएगी | पुस्तक का नाम "इम्पोर्टेंस आफ माई वोट" एवं "माई फर्स्ट वोट" है।
डॉ. सबिता मिश्रा ने ओर कहा कि "माई फर्स्ट वोट" पुस्तक में लिखने के लिए नया मतदाताओं को मोका मिलेगा जिसमें वे अपने फर्स्ट मतदान के एक्साइटमेंट के वारे में लिखेंगे तथा जिन्होंने पहले मतदान किया है वह भी लिखेंगे अपने फर्स्ट वोट का एक्साइटमेंट केसा था एवं एक्सपेरिएंस के वारे में। एवं "इम्पोर्टेंस आफ माई वोट" में सभी लेखक - लेखिकाएं , मतदाता, शिक्षक - शिक्षिकाएं, अध्यापक - अध्यापिकाएं, मतदान के महत्व के बारे में लिखेंगे।
सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमेटी के चेयरपर्सन डॉ. सबिता मिश्रा ने लेखक - लेखिकाओं, मतदाताओं को सेमिनार में उपस्थित रहने के लिए एवं पुस्तक में आर्टिकल तथा चैप्टर देने के लिए आमंत्रित किया है।
"इम्पोर्टेंस आफ माई वोट" पुस्तक के एडिटर्स है डॉ. सबिता मिश्रा ( विद्यासागर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल ), डॉ. संजुक्ता पाढ़ी ( गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय के साइकोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड ), डॉ. नम्रता जैन ( तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के अध्यापिका ), राघब चंद्र नाथ ( समाज सेवी ) एवं "माई फर्स्ट वोट" पुस्तक के एडिटर्स है डॉ. उदयशंकर चक्रवर्ती ( एस.के. रॉय कॉलेज के आईक्यूएसी समन्वयक ), डॉ. मुक्ता गोयाल ( मानवी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल ), राघब चंद्र नाथ ( समाज सेवी ) हैं |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-