जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) छाया रानी मेमोरियल सेवा समिति का सप्तम विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आध्या फिजियोथैरेपी सेंटर सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर स्वेज फार्म रामनगर जयपुर पर डा. सीपी भंडारी, डॉ. के के शर्मा , सुभाष चंद सिंघल व जगजीत सिंघल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर संस्था सचिव डॉ सी.पी. भंडारी के अनुसार 103 यूनिट रक्त स्वैच्छिक रक्त दाताओं से प्राप्त हुआ | रक्तदान शिविर को सम्बोधित करते हुए डॉ. रजत मलोत, डॉ. चित्रा मलोत, डॉक्टर के के शर्मा ने बताया कि रक्तदान करने से रक्तदाता को विभिन्न तरीकों से स्वास्थ्य लाभ होता है | रक्तदाता के नई लाल रक्त कणिकाएं बनती है, वजन नियंत्रित रहता है | कैंसर जैसे रोग का भी जोखिम कम होता है | हृदय रोग व ब्लड प्रेशर जैसे रोगों में भी लाभदायक सिद्ध होता है। एक यूनिट रक्तदान से चार लोगों को जीवनदान मिलता है।
इस अवसर पर नेहा सिंघल ने ऐसे रक्तदान शिविर समय-समय पर करने की अपील की। रक्तदान शिविर में जीवनदाता ब्लड बैंक जयपुर ने अपनी सेवाएं प्रदान की | जीवन दाता ब्लड बैंक प्रभारी अरविंद यादव तथा समस्त टीम का छाया रानी मेमोरियल सेवा समिति ने विशेष सम्मान किया |
इस अवसर पर डॉ. अनुज, डॉ.याशिका, डॉ. कमलेश, डॉ.पिंकी, डॉ. शिवांगी, डॉ. सचिन, डॉ. मिलिन्द, डॉ. रेख राज चौहान,मनु राज चौहान, सुनील जैन, सत्यजीत सिंघल, सुलेखा गुप्ता,रिंकू अग्रवाल, जयश्री गज्जर, गोपाल सिंह निमेष, एवं लोकेश जांगिड़ की विशेष सेवाएं प्राप्त हुई।
रिपोर्ट : सुनील जैन
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069
0 Comments